पूर्णिया. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो एके पांडे की सूझबूझ से बीएड के अंकपत्र में आयी त्रुटियों का फौरन सुधार कर लिया गया. साथ ही संशोधित अंकपत्र छात्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है. दरअसल, बीएड के अंकपत्र में कुल अंक ही प्राप्तांक के कॉलम में दर्ज हो गया. ऐसे में छात्र-छात्राओं को 100 में 100 अंक आ गये. एक बीएड कॉलेज को भेजे गये अंकपत्र में यह मामला सामने आते ही विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडे ने तुरंत इसमें सुधार कराया. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके पांडे ने बताया कि बीएड रिजल्ट का टीआर बिल्कुल सही है. अंकपत्र के टंकण में कुल अंक ही प्राप्तांक के कॉलम में दर्ज हो गया. एक बीएड कॉलेज में रिजल्ट में त्रुटि सामने आते ही उसका त्वरित निराकरण कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है