23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन बाद भी अनसुलझी है बनमनखी नगर में हुई डाकेजनी की घटना

बनमनखी

प्रतिनिधि बनमनखी. बीते 2 दिसंबर की रात करीब 3 बजे घनी आबादी वाले मुहल्ले बनमनखी नगर परिषद वार्ड नं 10 दर्जी पट्टी में 6 हथियार बंद अपराधियों ने मो. असलम घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पीड़ित ने बनमनखी थाना को लिखित आवेदन भी दिया. हालांकि अभी तक पुलिस नतीजे से दूर है. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि डकैती कांड में छोटे मोटे सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच चल रही है. अनुसंधान बहुत तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. पुख्ता सबूत के साथ सबों के सामने लाया जाएगा. मामले में बहुत जल्द ही डकैती कांड का सफल उद्भेदन किया जाएगा. गौरतलब है कि घटना के बाद पीड़ित मो असलम की पत्नी शबनम खातून ने 112 पर कॉल कर डकैती होने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार सुबह 4 बजे घटना स्थल पर पहुंचे और अगल बगल के लोगों से पूछताछ की थी. बताया गया कि सभी अपराधी नकाबपोश थे. इसमें चार अपराधी लंबे तथा दो अपराधी सामान्य ऊंचाई के बराबर थे. आवेदन के आलोक में 3 दिसम्बर को कांड संख्या 437/24 धारा 310(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य के रूप में महिला का शॉल घटना स्थल से बरामद किया था. पड़ोसी का कहना था कि देर रात्रि तक मुहल्ले में चहलकदमी होती रहती है. हमलोगों को तब पता चला जब पुलिस छानबीन करने पहुंची. फोटो परिचय – 11 पूर्णिया 17- घटनास्थल पर पूछताछ करते एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें