बाढ़ पीड़ितों को मदद के लिए हर सामर्थ्यवान व्यक्ति आगे आयें : पप्पू यादव
बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
सांसद ने अमौर और बायसी प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया जिले के अमौर और बायसी प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को साड़ी, लुंगी और आर्थिक सहायता भी प्रदान की. उन्होंने कहा कि सरकार को बाढ़ पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए और जिन लोगों का घर और संपत्ति बर्बाद हो गई है, उनके पुनर्वास के लिए विशेष योजना बनायी जानी चाहिए. सांसद ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद की जरूरत है, और इसके लिए हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और फसलें बर्बाद हो गई हैं, लेकिन सरकार जनता के प्रति अपने दायित्वों से भाग रही है. सांसद ने सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस गंभीर स्थिति में भी सरकार का रवैया उदासीन है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सांसद पप्पू यादव ने भरोसा दिलाया कि चाहे सरकार मदद करे या न करे, वह हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा, आपका सेवक होने के नाते मैं हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ है. सांसद ने यह भी कहा कि बाढ़ की समस्या को हल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके.मो. सज्जाद मुखिया, रामराज सिंह पूर्व मुखिया, शहनाज आलम नगर पंचायत अध्यक्ष, मुजफर आलम, अरुण यादव, राजेश यादव, समिउललाह, सुडु यादव, काजी अनिस, मो फिरदौस, दिपक झा, मो पप्पू आदि मौजूद थे. फोटो- 6 पूर्णिया 29- बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है