पर्यावरण के लिए हरेक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ जरूर लगायें : प्रो राजनाथ
वन महोत्सव सप्ताह
वन महोत्सव सप्ताह पूर्णिया विश्वविद्यालय में वीसी-प्रोवीसी समेत पदाधिकारियों व कर्मियों ने लगाये फलदार पौधे पूर्णिया. वन महोत्सव सप्ताह पर शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की अध्यक्षता में पूर्णिया विश्वविद्यालय के परिसर में कई फलदार पौधे लगाये गये. कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिल सके. सुंदर व स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके. आज भारत में लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो रहें हैं, तापमान बढ़ता जा रहा है. इसका मुख्य कारण पर्यावरण प्रदूषण ही है. अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा,अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा, समन्वयक विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.रामदयाल पासवान, उपकुलसचिव प्रशासन प्रो.पटवारी यादव, सीसीडीसी डॉ.एस एन सुमन,पूर्व विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ.चंद्रकांत यादव,विभागाध्यक्ष बॉटनी डॉ.संजीव कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र डॉ.हेमंत कुमार मिश्रा,शिक्षकेत्तर कर्मचारी परमानंद राय प्रधान सहायक, संजीव कुमार झा, श्यामल किशोर ठाकुर, कुंदन कुमार राउत, राजेश कुमार, सियाशरण कुमार मंडल, राजकुमार, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.. फोटो. 6 पूर्णिया 14 परिचय- वन महोत्सव पर पूर्णिया विवि में पौधरोपण करते वीसी, प्रोवीसी एवं अन्य पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है