17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक स्कूल बच्चों में लीडरशिप क्षमता का करें विकास : एसडीओ

प्रीमियम पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

प्रीमियम पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

पूर्णिया. स्थानीय मधुबनी स्थित प्रीमियम पब्लिक स्कूल में रविवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया नगर निगम उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा एवं जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा भी उपस्थित थे. सभी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान, देशभक्ति गान एवं तरह-तरह के नृत्य की प्रस्तुति दी गयी जिसे सभी ने सराहा. सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि प्रत्येक स्कूल को चाहिए कि अपने बच्चों में लीडरशिप की क्षमता का विकास करें. नेतृत्व करने की क्षमता आने से बच्चों की मानसिक स्थिति के साथ साथ उनके व्यक्तित्व में भी निखार आता है उनमें खुद के अन्दर कुछ करने का जज्बा और भरोसा बढ़ता है. वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिन्हा ने विद्यालयों में अनुशासन एवं शिष्टाचार की महत्ता पर प्रकाश डाला. उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाये रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज मोबाइल के कारण समाज में तरह तरह की विकृतियां आ रही हैं जिसे बच्चों के अभिभावकों को समझाना पड़ेगा. इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता ने कहा कि हमेशा बच्चों को ईमानदारी एवं सभ्यता का पाठ पढ़ना चाहिए ताकि बच्चे भविष्य में ईमानदार एवं शिष्टाचार बने. आयोजन में मुख्य रूप से समाज सेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक उदय शंकर प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा, उपाध्यक्ष ऋतुराज आनंद, स्कूल के संस्थापक विपिन जयपुरिया, स्कूल के निदेशक अभय कुमार, स्कूल के प्राचार्य अनुश्री तथा अभिभावक और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें