कैंप में 62 रोगियों की जांच, छह रोगियों का बलगम संग्रह

छह रोगियों का बलगम संग्रह

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 7:46 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उपस्वास्थ्य केन्द्र मलडीहा बीकोठी में स्वास्थ्य जांच कैंप में 62 रोगियों को चिकित्सीय सलाह दी गई. 62 रोगियों के चेस्ट एक्स-रे , 06 रोगियों का बलगम जांच का सैंपल संग्रह किया गया.इस मौके पर डॉक्टर अशोक कुमार रंजन ने बताया कि एचआईवी, बीएसआर एवं दो सप्ताह से लगातार खांसी से पीड़ित लोगों को टीबी की जांच अवश्य करानी चाहिए. यक्ष्मा सहायक कमल चौधरी ने बताया कि टीबी जैसे रोग से लड़ने के लिए हम सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है.मौके पर डीएस पूर्णिया अजय अकेला, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार सिन्हा, एक्सरे टेक्निशियन सुजीत कुमार, एएनम सीमा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर सरिता कुमारी,आशा कार्यकर्ता नीलू देवी,बीणा भारती,रंजन देवी, गीता देवी,मीणा कुमारी चन्द्रदीप मंडल आदि मौजूद थे. फोटो. 26 पूर्णिया 38-मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version