13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय पोलिटेक्निक, पूर्णिया के 30 छात्रों का हुआ शानदार प्लेसमेंट

राजकीय पोलिटेक्निक, पूर्णिया ने छात्रों के प्लेसमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पूर्णिया. राजकीय पोलिटेक्निक, पूर्णिया ने छात्रों के प्लेसमेंट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राजकीय पोलिटेक्निक, पूर्णिया के 30 छात्रों का प्लेसमेंट सोलर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी में हुआ है. संस्थान के प्राचार्य डॉ संजय कुमार और रजिस्ट्रार प्रो. संतोष कुमार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. संस्थान के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने बताया कि यह सफलता संस्थान के टीमवर्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुनियोजित प्लेसमेंट प्रक्रिया का परिणाम है. संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने बताया कि सोलर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सुग्स लॉयड लिमिटेड ने बिहार के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए संस्थान के 30 छात्रों का चयन किया है. चयनित छात्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण के 11, विद्युत अभियंत्रण के 17 तथा असैनिक अभियंत्रण और यांत्रिकी अभियंत्रण के 1-1 छात्रों को जूनियर साइट इंजीनियर के पद के लिए चुना गया है. कंपनी ने संस्थान के छात्रों के तकनीकी कौशल और पेशेवर तैयारियों की प्रशंसा की. यह उपलब्धि न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है. भविष्य में और भी बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा सकती है . फोटो. 23 पूर्णिया 20 परिचय- प्लेसमेंट पर खुशी का किया इजहार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें