पूर्णिया. राष्ट्रीय समानता दल के कार्यकारिणी की बैठक 14 दिसम्बर को पटना में होगी. इसकी तैयारी विगत कई दिनों से जोरों पर है. बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि मंडल भाग लेंगे. यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय समानता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द सिंह कुशवाहा ने बताया कि बैठक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती लाल शास्त्री की अध्यक्षता में होगी. उन्होंने कहा है कि बैठक में आगामी वर्ष 2025 में होने वाली बिहार विधान सभा चुनाव में दल की भागीदारी एवं जीत सुनिश्चित करने हेतु व्यापक स्तर पर चर्चा एवं विचार विमर्श होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है