ड्यूटी से गायब डाक्टरों पर आयुक्त ने जतायी नाराजगी

जीएमसीएच का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 6:23 PM
an image

प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने जीएमसीएच का किया औचक निरीक्षण पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने बुधवार को जीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पाये गये डाक्टरों पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त ने इसमें जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व कर्मचारियो में 70 प्रतिशत ही उपस्थित नजर आये. पैथोलॉजी जांच में 160 तरह की जांच होनी है लेकिन वर्तमान में सिर्फ 81 तरह की ही जांच हो रही है.अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी. हालांकि जीएमसीएच में मरीजों का इलाज संतोष जनक पाया गया. लेकिन साफ सफाई में थोड़ी कमी नजर आयी.आयुक्त श्री दुबे सबसे पहले नये ओपीडी भवन स्थित मेटरनिटी वार्ड पहुंचे.वहां पर इलाजरत प्रसूता मरीजों से मिले और अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद आयुक्त पुरूष व महिला सर्जिकल वार्ड पहुंचे. पूछने पर कई परिजनो ने समय पर डॉक्टर नहीं आने और दवा बाहर से लाने की शिकायत की.भोजन के सबंध में मरीज व परिजनो ने संतोष जाहिर किया. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान वार्डों में फैली गंदगी पर नाराजगी जतायी. उन्होने अधीक्षक को साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया. आयुक्त ने अधीक्षक से पूछा कि पैथोलॉजी में कितने तरह की जांच होती है तो अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि पैथोलॉजी में 160 तरह के पैथोलॉजी जांच होनी है लेकिन तकनीकी कारण से अभी केवल 81 तरह की ही जांच संभव हो पा रही है. अन्य जांच भी बहुत जल्द शुरू कर दी जाएगी. फोटो- 20 पूर्णिया 24- जीएमसीएच का निरीक्षण करते आयुक्त संजय दुबे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version