पीजी की आंतरिक परीक्षा लेने में पूर्णिया कॉलेज ने जतायी असमर्थता
लोकसभा चुनाव को लेकर अधिग्रहित है कॉलेज परिसर
पूर्णिया विवि में शुरू हुई आंतरिक परीक्षा लोकसभा चुनाव को लेकर अधिग्रहित है कॉलेज परिसर विवि परीक्षा विभाग को कॉलेज ने दी लिखित सूचना प्रधानाचार्य ने कहा- विवि से वैकल्पिक प्रबंध होने पर होगी आवश्यक पहल प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्णिया विवि में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर जून 2024 की सीआइए परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. हालांकि, पूर्णिया कॉलेज में यह परीक्षा प्रारंभ नहीं हो पायी. लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा कॉलेज परिसर अधिग्रहित है. इस कारण से पूर्णिया कॉलेज ने पीजी की आंतरिक परीक्षा लेने में असमर्थता जतायी है. इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एस एल वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूर्णिया कॉलेज को अधिग्रहित कर रखा है. ऐसे में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की सीआइए परीक्षा कराने के लिए पूर्णिया कॉलेज के पास जगह उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि विवि परीक्षा विभाग को लिखित सूचना देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि विवि की ओर से अगर कोई वैकल्पिक प्रबंध किया जाता है तो निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णिया कॉलेज आवश्यक पहल करेगा. गौरतलब है कि स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर जून 2024 की सीआइए परीक्षा 20 मई से 25 मई तक निर्धारित है. 28 मई तक अंकपत्र, उपस्थिति पत्रक मेमो के साथ उपलब्ध कराने के लिए संबंधित प्रधानाचार्य और विभागाध्यक्षों को कहा गया है. यह भी निर्देश दिया गया है कि छात्रों के नामांकन की रसीद देखकर ही सीआइए परीक्षा में उपस्थिति ली जाये. ऐसे छात्र जो सीआइए की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो वे किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है