चारों जिले में हेल्पडेस्क खोल पूर्णिया विवि ने बढ़ायी स्नातक में नामांकन की तारीख
हेल्पडेस्क पर प्रधानाचार्यों की जवाबदेही तय
पूर्णिया. यूएमआइएस के स्तर से डेटा मीसिंग के मामले में अपनी फजीहत कराने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय ने जहां चारों जिले में एक-एक हेल्पडेस्क क्रियाशील कर दिया है, स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तारीख भी बढ़ा दी है. बीते 4 जुलाई को पूर्णिया विवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के साइंस व कॉमर्स संकाय में चल रहे नामांकन को रोक दिया था. शुक्रवार को डीन छात्र कल्याण की ओर से नामांकन की तिथि विस्तारित की गयी. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 में साइंस व कामर्स में नामांकन की तिथि 5 जुलाई तक निर्धारित थी. उसे 6 जुलाई तक विस्तारित किया गया है. हेल्पडेस्क पर प्रधानाचार्यों की जवाबदेही तय पूर्णिया विवि ने जिन चार कॉलेजों में हेल्पडेस्क बनाया है, वहां के प्रधानाचार्यों की जवाबदेही तय कर दी है. हेल्पडेस्क के संचालन की व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रधानाचार्यों को यह भी सुनिश्वचित कराना है कि छात्र-छात्रा समाधान पाकर ही लौटें. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि नामांकन के लिए जिन महाविद्यालयों में हेल्पडेस्क बनाया गया है, उनमें पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज शामिल हैं. प्रधानाचार्यों को निर्देश है कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण रूप से सहयोग करें. मोबाइल से भी कर सकते हेल्पडेस्क से संपर्क डेटा मीसिंग से परेशान छात्र-छात्राओं को पूर्णिया विवि ने खासी सहूलियत प्रदान की है. किसी कारणवश अगर छात्र-छात्रा हेल्पडेस्क पर भौतिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते हैं तो उन्हें मोबाइल के माध्यम से हेल्पडेस्क से संपर्क करने की छूट रहेगी. हालांकि अपेक्षा यह है कि छात्र-छात्रा भौतिक रूप से हेल्पडेस्क पर आकर अपनी समस्या का निराकरण करा लें. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं हेल्पडेस्क पर मोबाइल या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर नामांकन से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि का निराकरण करा सकते हैं. इन नंबरों पर करें हेल्पडेस्क से संपर्क पूर्णिया: 9942506941 कटिहार: 8540894890 अररिया: 7061621575 किशनगंज : 9608254972 फोटो. 5 पूर्णिया 9 परिचय- पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है