प्रायोगिक परीक्षा में तीन घंटे देर से आये एक्सटर्नल
मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर कसबा के छात्रों ने विवि को की शिकायत
मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर कसबा के छात्रों ने विवि को की शिकायत
पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने बीएड पार्ट टू 2024 की प्रायोगिक परीक्षा 18 मई व 19 मई निर्धारित की है. शनिवार को पहले दिन एक्सटर्नल करीब तीन घंटे विलंब से आये. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज और विवि प्रशासन को लिखित शिकायत की. यह मामला मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर से संबंधित है. इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजीमुर रहमान ने बताया कि परीक्षक मधेपुरा से आये हैं. पहले रोज परीक्षक को आने में एक-डेढ़ विलंब हुआ है जो आमतौर पर दूर से आने के कारण स्वाभाविक है. चूंकि परीक्षा दो दिन की है. इसलिए छात्रों को धैर्य रखना चाहिए. इधर बीएड के परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि शनिवार को चार घंटे विलंबसे परीक्षक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई. वहीं बीएड के परीक्षार्थी सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि परीक्षक के विलंब से आने की सूचना विवि को ई-मेल के माध्यम से दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है