पूर्णिया. दधीचि देह दान समिति बिहार की पहल पर मानव कल्याण की भावना से नेत्रदान करने वाले परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया और नेत्रदानी व्यक्ति की भावनाओं को सलाम किया गया. इसके लिए पूर्णिया जंक्शन स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार, स्वर्ण व्यवसायी रूपक कुमार कपड़ा व्यपारी और समाज सेवी अमित कुमार और सर्व सारथी के के अध्यक्ष अभीजीत कुमार द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नेत्रदान के महत्व और मानवता की सेवा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. समाज के लोगों से मानव सेवा के लिए आगे आने की अपील भी की गई. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दधीचि देह दान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर उन तमाम लोगों की सराहना की जिन्होंने दूसरों की जिन्दगी में रोशनी भरने के लिए मरणोपरांत अपनी दोनों आंखें दान कर दीं. डा. गुप्ता ने कहा कि इस दिशा में सार्थक पहल और जागरुकता के लिए प्रयास की जरुरत है क्योंकि अपने समाज में मानवता के लिए समर्पित लोगों की कमी नहीं है. इस अवसर पर डा. गुप्ता एवं दधीचि देह दान समिति की जिलाध्यक्ष हेना सईद द्वारा नेत्रदान करने वाले के परिवार के सदस्यों को सम्मान पत्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. याद रहे कि इंदिरा देवी दुग्गड़ के निधन होने के पश्चात उसके परिवार वालों ने उनकी दोनों आंखें दान कर दी, इसके लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की टीम ने दोनों आंखें लेकर आईजीएमएस पटना के आई बैंक में भेज दिया. इस परिवार में इंदिरा देवी के दो पुत्र गुलाबचंद दुग्गड़, पुत्रवधू रेणु देवी दुग्गड़, द्वितीय पुत्र विनोद कुमार दुग्गड़, पुत्रवध- संजू देवी दुग्गड़ के अलावा पौत्र अशोक कुमार दुग्गड़, पौत्रवधु कनक देवी दुग्गड़, पौत्र अभय कुमार दुग्गड़, पौत्रवधु एकता दुग्गड़, पौत्र अरुण कुमार दुग्गड़, पौत्रवधु रेणु दुग्गड़, पुत्री कुसुम देवी एवं शिखा कुंडलिया को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस अभियान को गति देने वाले समाज सेवी रूपेश डूंगरवाल को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस समारोह में नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, प्रदीप अग्रवाल, अजय सिंह, गुंजा बेगानी, ललिता झा, रमेश साह, प्रणव कुमार समेत शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार साह कर रहे थे. फोटो- 17 पूर्णिया 1-नेत्रदान करने वाले के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करते डॉ.एके गुप्ता एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है