लायन्स क्लब के शिविर में दो सौ मरीजों के आंखों की हुई जांच

लायन्स क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 5:40 PM

पूर्णिया. लायन्स क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर तथा अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में कृत्यानंद नगर प्रखंड स्थित माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में लायन उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में करीब दो सौ मरीजों के आंख की जांच की गई जिसमें तीस मोतियाबिंद के मरीज चिह्नित किये गये. उन सभी मरीजों का अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल में आपरेशन, चश्मा, भोजन और आवासन की व्यवस्था के साथ साथ घर पहुंचाने का काम नि:शुल्क किया जाएगा. इसे लेकर अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ सच्चिदानन्द कुमार की देखरेख एवं शिविर प्रधान अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रोगियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद कुमार सहित अन्य अतिथियों अजय कुमार सिंह, माउंट कार्मेल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य सूरज कुमार को अंगवस्त्रम्, वनस्पति पौध, डायरी कलम से अभिनन्दन किया गया. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने विजय कुमार दास के नेतृत्व में स्वागत गान प्रस्तुत किया. शिविर निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह ने नेत्र रोग से सम्बंधित बातें बताते हुए बीमारी, रोकथाम, सावधानी आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की और लोगों को जागरूक किया. क्लब अध्यक्ष लायन उदय शंकर प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण किया तथा लायंस इंटरनेशनल के उद्देश्यों पर वरीय लायन संचय कुमार सिंह ने प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन निवर्तमान अध्यक्ष लायन नित्यानंद कुंवर ने और मंच का संचालन लायन मनोरंजन कुमार ने किया. क्लब सचिव लायन डॉ क्षितिज कुमार के साथ साथ लायन नन्दकिशोर जायसवाल, लायन अखिलेश कुमार सिंह, लायन संतोष कुमार, लायन सीमा सिंह, लायन किशन कुमार, लायन डॉ के के चौधरी तथा अमरदीप कुमार की महती भूमिका रही. फोटो-12 पूर्णिया 18- उद्घाटन के मौके पर मौजूद अतिथि गण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version