पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर ‘माय हेल्प सेंटर’ में यात्रियों को मिल रही सुविधाएं
माय हेल्प सेंटर
पूर्णिया. समस्तीपुर रेल मंडल की ओर कोर्ट स्टेशन में इस बार छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई थी. यह व्यवस्था 15 नवंबर तक रहेगी. दरअसल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने कोर्ट स्टेशन में माय हेल्प सेंटर बनाये गए थे. सेंटर पर यात्रियों के लिए फस्ट ऐड की व्यवस्था है. इसके अलावा कौन ट्रेन कहां जाती है और कितने बजे आएगी इसकी भी जानकारी सेंटर में दी जा रही है. फ़ास्ट ऐड के तहत जिस यात्री को चोट लग गयी हो या दस्त आ गया हो इसके लिए उपचार सहित निःशुल्क दवा भी दी गयी है. सेंटर में कुछ ऐसे भी यात्री पहुंचे थे जो गंभीर रूप से बीमार थे. उन्हें जीएमसीएच एम्बुलेंस से भेजा गया. सेंटर में रेलवे के करीब एक दर्जन पदाधिकारी की नियुक्त है. जो 15 नवंबर तक रहेगें. यह सभी पदाधिकारी कोर्ट स्टेशन में दो शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं. यह सेंटर 5 नवंबर से शुरू हुआ था. इस सेंटर से सैकड़ों यात्रियों ने लाभ अब तक उठा चुके हैं. इस मौके पर सेंटर में ऑफिस सुपरिटेंडेंट नंदलाल पासवान, हेल्थ असिस्टेंट ज्ञानप्रकाश, टीटी सूरज कुमार, अरशद इमाम सहित सानू चटर्जी आदि मौजूद थे. फोटो.12 पूर्णिया 12-हेल्प सेंटर में कार्यरत अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है