यूपीएचसी की तर्ज पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त पीएचसी में भी होंगी स्वास्थ्य सुविधा बहाल
जिला पदाधिकारी कंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रस्तावित नए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की सूची को अनुमोदित करते हुए राज्य सरकार को भेजने की अनुशंसा की गई. बैठक में जिलाधिकारी कंदन कुमार ने लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की तरह विस्तार करने का निर्देश दिया. इसके लिए नगर निगम, सभी नगर पंचायत और नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित भी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों (एचएससी) और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह विस्तार करने की अनुशंसा की गयी. सभी स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि संबंधित अस्पतालों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हो सकेगी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से लोगों को सामान्य क्लीनिक के साथ साथ मातृत्व स्वास्थ्य सुविधा, नवजात शिशु और बच्चों की देखभाल सुविधा, टीकाकरण सुविधा,परिवार नियोजन सुविधा, संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, गैर संचारी रोग सुविधा, ड्रेसिंग व्यवस्था, बीमारी के उपचार के लिए फॉर्मेसी व्यवस्था, लैब सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी. इससे मरीजों को सामान्य चिकित्सकीय सहायता के लिए शहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी. बैठक में सहायक समाहर्ता, डीडीसी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है