29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण माह के समापन पर मेला व प्रतियोगिता आयोजित

आंगनबाड़ी केंद्रों में

पूर्णिया. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरे सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाते हुए गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए उपयुक्त पोषण के प्रति जागरूक किया गया. राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना बायसी द्वारा फिया फाउंडेशन के सहयोग से प्रखंड स्तर पर पोषण मेला का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्घाटन बायसी अनुमंडलाधिकारी कुमारी तोसी ने किया. मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई. मेला में पोषण परामर्श केंद्र के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह साल से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए उनके दैनिक जीवन में शामिल करने वाले खाद्य पदार्थों की विशेष जानकारी दी गई. विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पोषण मेला में स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता के साथ साथ स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग, पेंटिंग, और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. विद्यालय के छात्रों द्वारा हाथ धुलाने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया गया. साथ ही लोगों के बॉडी मास इंडेक्स निकालना भी बताया. मेले में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं. स्टॉल में पुस्तक बैंक और पेड़ बैंक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.पोषण मेला में मुख्य रूप से बीडीओ नीतू कुमारी, सीओ, प्रमुख, बाल विकास परियोजना अधिकारी बायसी उषा किरण, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, उषा कुमारी एवम वीणा चौधरी, प्रखंड समन्वयक आरफीन अख्तर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अहमर हसन, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक कुमारी बंदना, फिया फ़ाउंडेशन से केशव कुणाल, युगल किशोर, यूनिसेफ जिला पोषण समन्वयक निधि भारती, रुथ सुब्बा, अमित दुबे, कर्मवीर, यूनिसेफ से कमल कामत, नाजिया प्रवीण, प्रखण्ड समन्यवक, फील्ड मॉनिटर, सेविका एवम आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. फोटो -1 पूर्णिया 2- पोषण मेला में आयोजित प्रतियोगिता में सम्मानित प्रतिभागी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें