Loading election data...

बेलवा के मृतकों के परिजनों को मिले 4-4 लाख का मुआवजा : सांसद

बेलवा मुसहरी गांव

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:00 PM

सांसद ने किया रामपुर पंचायत के बेलवा मुसहरी गांव का दौरा पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा मुसहरी गांव का दौरा किया और उन लोगों से मुलाकात की, जिनके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी. वहां उन्होंने भोजन भी किया और यह संदेश दिया कि उस परिवार के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाये. गांव के लोगों ने मौत का कारण वायरस बताकर उस परिवार से दूरी बना ली थी, जबकि मौत की परिस्थिति और नेचर में कोई समानता नहीं थी. इस वजह से उन लोगों को टोटो तक में बैठने नहीं दिया जाता था. लोगों में वायरस को लेकर भ्रांतियां थीं, जिन्हें दूर करने के लिए सांसद पप्पू यादव ने अपने साथियों के साथ उस परिवार के घर में भोजन किया. सांसद पप्पू यादव ने कहा, कि सभ्य समाज की पहचान मानवता और इंसानियत से है, न कि छुआछूत. जात-पात और इस तरह का भेदभाव समाज की तारतम्यता को कमजोर करता है और वैमनस्यता बढ़ाता है, यह नहीं होना चाहिए. विपत्ति में लोगों की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. सांसद पप्पू यादव ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतक परिजनों आर्थिक मदद भी दी. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में जांच करने की अपील भी की. प्रमुख जियाउल हक, पूर्व मुखिया राजेन्द्र उरांव, प्रदीप दास, राजेश यादव, मुखिया अफरोज आलम, बबलू भगत, वेश खान, करन यादव, मो आजाद मुन्ना, सयुब आलम, मो अरसद आदि इस मौके पर उपस्थित थे. फोटो. 28 पूर्णिया 8- पीड़ित परिवार से मिलते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version