इतिहास विभाग की छात्राओं को दी गयी विदाई

महिला महाविद्यालय

By MUKESH KR SHIRVASTAV | March 13, 2025 6:52 PM
an image

पूर्णिया. स्थानीय महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा 2022-25 बैच की छात्राओं का विदाई समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ रीता सिन्हा ने छात्राओं को अच्छी तरह पढ़ाई करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं हर क्षेत्र में, हर फील्ड में आगे बढ़े, आपका भविष्य उज्जवल हो. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ राकेश रोशन सिंह ने इतिहास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उससे शिक्षा लेने को कहा ताकि वर्तमान अच्छा हो और इससे भविष्य संवारा जा सके. उन्होंने पुरानी गलतियों से हमेशा सबक लेने की सीख दी. कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में प्रो. कुमारी मृदुलता, डॉ. संजय कुमार दास, मीना कुमारी रजक, कुमार गौरव, डॉ. नीतू कुमारी, उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ. कुमारी रंजीता, डॉ. मनीषा कुमारी, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. स्नेहा, डॉक्टर प्रेरणा, डॉक्टर गरिमा मिश्रा, डॉ उषा, डॉक्टर प्रेरणा प्रिया, डॉक्टर मिताली मीनू, इंद्रकांत झा, डॉ. प्रमिला कुमारी, मसूद अली देवान, डॉ. अनीता मिश्रा, अनिकेश आनंद, मुक्ता सिन्हा आदि शामिल रहे. कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण समृद्धि सिंह और स्नेहा ने किया. छात्राओं में नंदिनी, नीलम ,काजल ,नेहा कुमारी, शालिनी कुमारी, चारु, राखी, फारूक सुल्ताना आदि ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभायी. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य एवं गायन कला से छात्राओं ने सब का दिल मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version