सेवानिवृत्ति पर शिक्षक को दी गयी विदाई

खलिकुन सज्जाद मिल्लत उच्च विद्यालय

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:47 PM

पूर्णिया. खलिकुन सज्जाद मिल्लत उच्च विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षक विवेकानंद मिश्र शनिवार को सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल के शिक्षकों ने शॉल ओढा कर और फूलों की माला पहना कर उन्हें विदाई दी. विवेकानंद ने 24 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया. विदाई समारोह के मौके पर शिक्षकों ने कहा कि विवेकानंद जी नौकरी से विदा हुए हैं, वे हमारे दिल मे हमेशा रहेंगे. तमाम शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विदाई के मौके पर उनके उच्चतम स्वास्थ्य की कामना की. विदाई समारोह के मौके पर सुल्ताना परवीन, रहमत आरा, संजीव झा, रुब्बाना बेगम, रीता कुमारी, संतोष कुमार के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे. फोटो. 30 पूर्णिया 13- सेवानिवृत्ति पर विदाई देते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version