शिक्षक में चयनित हुए आवास सहायक को दी विदाई

शिक्षक में चयनित

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 5:48 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. बीडीओ कक्ष में बीडीओ कैलाशपति मिश्र की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह में निपनिया एवं बड़हरा पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर 2014 से कार्यरत संतोष कुमार पासवान को विदाई दी गई. बताते चलें कि श्री संतोष बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल हुए हैं.उनका चयन प्लस टू विद्यालय के शिक्षक के रूप में हुआ है. शिक्षक के रूप में चयनित होने के साथ ही उन्होंने आवास सहायक के पद से त्यागपत्र दे दिया है. समारोह में प्रखंड प्रमुख रामदेव ऋषि, बीडीओ कैलाशपति मिश्र,प्रखंड,पंचायती राज्य पदाधिकारी दीपक कुमार,अवास प्रर्वेक्षक सतोष यादव, कुमार आर्दश,आदित्य कुमार दीनकर, संतोष कुमार ठाकुर, अनिल कुमार मंडल, विनोद कुमार राम, संदीप कुमार राय सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version