जलालगढ़. प्रशिक्षु आईएएस रोहित कर्दम के बीडीओ व सीओ के 84 दिनों का प्रशिक्षण समाप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु आईएएस रोहित कर्दम समारोह में भाव विह्वल हो गये. मौके पर प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव ने बताया कि ये हम सभी के लिए काफी भावुक पल है. बीडीओ ममता कुमारी ने कहा कि सहायक समाहर्ता के कार्यकाल में लगा कि अगर ऐसे अधिकारी का सहयोग हमेशा रहे तो शायद किसी भी क्षेत्र में उनके सहयोगी अधिकारी एक परिवार की तरह काम करेंगे और लोगों की समस्या का जल्द से समाधान हो पायेगा. मौके परसीओ मो सबीहूल हसन, थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय, पूर्व प्रखंड प्रमुख सदानंद झा, उपप्रमुख सुनील मंडल, मनरेगा पीओ, सीडीपीओ, बीएओ, आवास पर्यवेक्षक वरुण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है