सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य को दी विदाई
सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बाघमारा पूर्व प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी को भावभीनी विदाई दी गयी
पूर्णिया. सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बाघमारा पूर्व प्रधानाचार्य शर्मिला कुमारी को भावभीनी विदाई दी गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शर्मिला के नेतृत्व में विद्यालय को ऊंचाइयां मिली. पांच वर्षों तक कार्य के कारण ही इस विद्यालय को प्लस टू की मान्यता मिली. अपने पांच वर्षों के कालखंड को याद करके शर्मिला काफी भावुक हो गयी एवं विद्यालय के सतत विकास की कामना की. विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि शर्मिला दीदी एक अच्छी कुशल व दक्ष प्रधानाचार्य रही है. समारोह में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर थाना चौक के प्रधानाचार्य सुनीता, शिशु मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य सरस्वती, गुलाब बाग विद्या मंदिर के आचार्या रचना के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे. समारोह में विद्यालय के कोषाध्यक्ष लाला जय किशोर, पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आशुतोष दास भी उपस्थित थे. विदाई समारोह में विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी ने भी उनके कार्यकाल को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या अमिता प्रियंवदा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आशुतोष दास ने शर्मिला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है