मध्य विद्यालय खुटहरी की प्राचार्या को दी विदाई
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी .प्रखंड के मध्य विद्यालय खुटहरी की प्रधानाध्यापिका कुमारी रजनीवाला की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति संघ के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, नवीन पासवान, जामुन ऋषि देव, ललन कुमार निराला, धीरज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार , राकेश कुमार रोशन, दीप नारायण गुप्ता ,प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के कर्मी कमलेश मिश्रा, हर्ष नारायण चौधरी, अमित कुमार, प्रकाश शर्मा, दीपक कुमार ,बीपीएम मृत्युंजय कुमार यादव, राजा कुमार पासवान, बीआरपी अभिषेक अभिनव, बादल कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अमित कुमार उर्फ विक्की सिंह ,आशुतोष कुमार उर्फ राजा सिंह, अनिल कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, संजय कुमार पोद्दार, इम्तियाज आलम, मोहम्मद तौसीफ आलम आदि ने लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन जीने की कामना किया.जिलाध्यक्ष ने कहा कि रजनीवाला बड़ी ही कर्तव्यनिष्ठ समय की पाबंद रहीं. इससे हमलोगों को भी सीख लेनी चाहिए. सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका कुमारी रजनीवाला ने कहा कि सरकारी नौकरी में एक न एक दिन सेवानिवृत सभी को होना है. अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहें. बच्चों को अपनी शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए. विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चे काफी याद आयेंगे.वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक का दायित्व वरीय शिक्षक अजय कुमार यादव को सौंपा गया. फोटो परिचय:-30 पूर्णिया 20- समारोहपूर्वक विदाई देते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है