स्थानांतरण पर पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक को दी विदाई

पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 5:12 PM

पूर्णिया. पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया के अधीक्षक नीलमणि के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया.कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक बेबी रानी ने अधीक्षक के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया और कहा कि इनके कार्यकाल में पर्यवेक्षण गृह का वातावरण शांतिपूर्ण और सहज रहा.नीलमणि के कार्यकाल को उत्कृष्ट बताते हुए किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमित प्रकाश ने नीलमणि के मधुर स्वभाव की तारीफ की. नीलमणि ने पर्यवेक्षण गृह में बिताये अपने कार्यकाल को स्वर्णिम अवसर बताते हुए अपने वरीय और अधीनस्थों का शुक्रिया अदा किया. कार्यक्रम को बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभू प्रसाद,विवेक कुमार,काउंसलर मीनू कुमारी,अक्षय शर्मा,गोपाल कुमार,चंदन कुमार,अनुपम कुमार,अशोक कुमार,अंगद महतो आदि ने संबोधित किया.मंच संचालन सुमित भारती और अक्षय शर्मा ने किया. फोटो. 16 पूर्णिया 3- समारोह में मौजूद पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version