पंपस की बैठक में छाया किसान सलाहकारों के गायब रहने का मसला

बायसी

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:33 PM
an image

-स्मार्ट मीटर का विरोध, कहा- पहले बिजली व्यवस्था को बनाया जाये स्मार्ट बायसी . प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक बैठक की गयी ,जिसमें मुख्य रूप से विधायक सैयद रुकमुद्दीन मौजूद थे. बैठक में सभी विभागों की चर्चा की गई. बैठक में किसान सलाहकार का मुद्दा छाया रहा . कोई भी किसान सलाहकार पंचायत में नहीं बैठते हैं, जिससे किसानों को काफी परेशानी होती है . मनरेगा पर भी चर्चा की गई. स्वास्थ्य पर चर्चा की गई कि डीडीटी पाउडर का छिड़काव नहीं हो रहा है .बाल विकास परियोजना पर चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र ससमय खुलें और बच्चों को पोषाहार मिले और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ सभी योग्य लाभार्थी को मिले . उनके बारे में लोगों को विशेष जानकारी दी जाए. जमीन सर्वे को लेकर भी चर्चा हुई .सबसे ज्यादा बिजली पर चर्चा हुई .लोगों ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया .कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. जहां तार लटक रहा है उसे ठीक किया जाए. बिजली व्यवस्था को पहले स्मार्ट बनाया जाए. उसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाया जाए . बैठक में उप प्रमुख मकसूद हुसैन ,प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण, चिकित्सा प्रभारी अहमर हसन ,मुखिया संघ अध्यक्ष मोहम्मद अयूब समेत पंचायत के सभी समिति ,मुखिया मौजूद थे . फोटो. 21 पूर्णिया 18- बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version