बिहार किसान मजदूर संघ ने दिया धरना
रसायनिक खाद का आवंटन नहीं हो रहा है
पूर्णिया. किसानों के सवाल पर बिहार किसान मजदूर संघ ने धरना दिया. यह धरना संघ ने जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. संघ के संस्थापक अनिरुद्ध मेहता ने किसानों- मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ कर देती है और किसानों का लाख दो लाख रुपये माफ नहीं करती है. बिहार में डबल इंजन की सरकार में वृद्धा पेंशन मात्र 400 रुपया महीना है. झारखंड में वहां तीन हजार रुपया महीना वृद्धा पेंशन है. रबी का सीजन आ रहा है. रसायनिक खाद का आवंटन नहीं हो रहा है. किसान खेती कैसे करेगे. इन मुद्दों को लेकर वृहद आन्दोलन की जरूरत है. कहा कि बिहार किसान मजदूर संघ ट्रैक्टर मार्च निकालेगा. बिहार किसान मजदूर संघ ने जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. इसमें किसानों का कर्ज माफ करने, वृद्धापेंशन तीन हजार रुपये करने, पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों का वेतन सुनिश्चित करने, धान खरीद में एमएसपी के अलावा प्रति क्विंटल बोनस, रबी के सीजन में रसायनिक उर्वरक की व्यवस्था एवं कालाबाजारी समाप्त करने, जमीन सर्वे का काम पूर्णत: भ्रष्टाचार मुक्त करने आदि की मांग शामिल है. कार्यक्रम में महेश्वरी मेहता, श्यामबाबू कुशवाहा, दिनेश शर्मा, दिलीप मेहता, प्रेमलाल मेहता, शत्रुघ्न यादव, प्रदीप यादव, दिनेश यादव, सदानन्द मेहता, दिलीप प्र.यादव, इन्द्रदेव यादव, जयकान्त दास, विजय शंकर सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है