केला प्रभेद जी 9 के रोपण को किसानों को किया जागरूक
केला प्रभेद जी 9 के रोपण को
जलालगढ़. अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ पूर्णिया में एकदिवसीय प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ केएम सिंह ने केला प्रभेद जी 9 के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर जलालगढ़ प्रखंड के डोकरैल गांव के 30 कृषकों ने भाग लिया. कृषकों को प्रत्यक्षण हेतु केला प्रभेद जी 9 का पौधा दिया गया. तकनीकी सत्र में प्रधान डॉ केएम सिंह ने कृषकों के बीच जी 9 केला के प्रभेद का वितरण करते हुए बताया कि इस प्रभेद का उत्पादन अधिक है. रोग बीमारी से मुक्त एवं खाने में भी स्वादिष्ट होता है. मौके पर डॉ रश्मि प्रियदर्शी ने केला के अंतर्गत संतुलित पोषक तत्व डालने की चर्चा की. फोटो. 2 पूर्णिया 15- केला प्रभेद जी 9 का पौध वितरण करते कृषि वैज्ञानिक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है