किसानों को जैविक उर्वरक के इस्तेमाल पर किया जागरूक
प्रखंड के मीरगंज नगर पंचायत स्थित रूपसपुर खगहा में गौतम फर्टिलाइजर के प्रोपराइटर गौतम कुमार के आवास पर सोमवार को ग्रामीण किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.
धमदाहा. प्रखंड के मीरगंज नगर पंचायत स्थित रूपसपुर खगहा में गौतम फर्टिलाइजर के प्रोपराइटर गौतम कुमार के आवास पर सोमवार को ग्रामीण किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.इसमें जलालगढ़ कृषि केंद्र के कृषि वैज्ञानिक गोविंद कुमार,प्रबंधक के एम सिंह, रिजनल मैनेजर मनोज कुमार सिंह व क्षेत्रीय पदाधिकारी संतोष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे .मौके पर कृषि वैज्ञानिक के एम सिंह व गोविंद कुमार ने उन्नत खेती व अत्यधिक पैदावार के टिप्स किसानों को देते हुए ऑर्गेनिक उर्वरक का उपयोग कर बहुआयामी उत्पाद पर फोकस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीएमएस व कीरथी सभी पौधों के लिए बहुपयोगी है जो कि मित्र कीट को बढ़ावा देने के साथ ही दुश्मन कीट का बखूबी सफाया करती है एवं पौधों को स्वस्थ रखने के साथ ही पौष्टिक तत्वों से पौधों का पोषण करती है.इससे किसानो के फसलों की अत्यधिक पैदावार होती है. इस अवसर पर प्रमोद चौधरी कलानंद चौधरी गौतम चौधरी दशरथ साह, नवल किशोर यादव,मो युनुष ,अनिल चौधरी,मो एहसान ,जय प्रकाश सिंह आदि किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है