40 आरडी नहर में 15 दिन बाद किसानों को पानी की दकरार
अभी पानी छोड़ा तो चौपट हो जायेगा मूंग व पाट
– अभी पानी छोड़ा तो चौपट हो जायेगा मूंग व पाट प्रतिनिधि बनमनखी. 40 आरडी नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर किसानों की पांच सदस्यीय टीम ने बनमनखी सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता चंद्रदेव रजक से मुलाकात की. रिंकू कुमार, राम साह, राजेंद्रा साह, दिलीप मोदी, सिंहेश्वर साह आदि किसानों ने बताया कि किसानों को अभी नहर में पानी की जरूरत नहीं है. अभी ना ही धान रोपनी ना ही धान का बीज गिराया जा रहा है. किसानों को जुलाई माह के पहले सप्ताह से पानी की जरूरत होती है. अभी नहर में पानी छोड़े जाने पर नहर से सटे सैकड़ों एकड़ जमीन में लगे पाट और मूंग की फसल बर्बाद हो जायेगी. किसानों ने कहा कि वैसे भी नहर के वीसी की कार्य चल रहा है. जो अभी पूर्ण नहीं हुआ है. नहर में पानी छोड़े जाने पर कटे हुए वीसी से सारा पानी का बहाव गड्डे होकर खेतों में फैल जाएगा. जो की फसल को काफी नुकसान पहुंचाएगा.सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता ने आश्वासन दिया कि मांगों को विभाग के उच्च पदाधिकारी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. विभाग के उच्च पदाधिकारी के आदेशानुसार कार्य किया जाएगा. फोटो परिचय:-12 पूर्णिया 3- 40 आर डी नहर 4- नहर किनारे लगे पाट एवं मूंग की फसलें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है