Loading election data...

मुआवजा में देरी, किसानों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रोका

गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने काम रोक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:19 PM

जलालगढ़. गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने काम रोक दिया. किसानों ने आरोप लगाया कि 2 साल होने को जा रहा है. धान और मक्का फसल का अभी मुआवजा नहीं मिला. जबकि मक्का का दूसरा साल चल रहा है. जिस खेत में मक्का लगाया जा चुका है, उस खेत की भी खुदाई की जा रही है. खुदाई की पूर्व सूचना किसानों को नहीं दी गयी. किसानों में वीरेंद्र मंडल, अजय मंडल आदि किसानों ने बताया कि 2 साल होने को जा रहा. अभी तक हमलोगों को एक बार भी मुआवजा की राशि नहीं मिली है. बताया कि अब तक हमलोग की चार फसल की बुआई व कटाई हो चुकी है. . फोटो. 24 पूर्णिया 35- खेत में जेसीबी मशीन को रुकवाते किसान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version