ड्रोन क्रय पर किसान को मिलेगा 60 प्रतिशत अनुदान, 26 तक करें आवेदन

26 तक करें आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:46 PM
an image

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में कृषि टास्कफोर्स की समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण द्वारा बताया गया कि सरकार ने किसानों को ड्रोन क्रय हेतु 60 प्रतिशत अनुदान राशि देने का प्रावधान किया है. प्रत्येक अनुमंडल में एक ड्रोन दिया जाएगा. चयन लॉटरी के माध्यम से किया जा सकता है. चयनित लाभार्थियों को अनुदान की राशि क्रय मूल्य का 60 प्रतिशत या 3.65 लाख रुपए जो कम हो दिया जाएगा. ड्रोन के क्रय हेतु किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक किसान अपना आवेदन कृषि विभाग यांत्रिकीकरण पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर है. उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान को इंटरमीडिएट विज्ञान उतीर्ण का प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा. फोटो. 16 पूर्णिया 20- बैठक में मौजूद डीएम एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version