बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे पिता की हादसे में मौत

बिरौली- चपहरी सड़क मार्ग पर गैस गोदाम के पास सोमवार को हुई थी दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:39 PM

रूपौली. बेटी को परीक्षा दिलाकर घर लौट रहे पिता की बाइक हादसे में मौत हो गयी. थानाक्षेत्र के बिरौली- चपहरी सड़क मार्ग पर गैस गोदाम के पास सोमवार की शाम यह हादसा हुआ. मंगलवार की सुबह पूर्णिया के निजी अस्पताल में पिता ने अंतिम सांस ली. वार्ड सदस्य रामानंद महतो ने बताया कि गोडियर गांव के पुरोहित सुबोध ठाकुर(62) अपनी पुत्री को बनमनखी परीक्षा दिलाने गये थे. वे वहां से लौट रहे थे, तभी घर से महज चार किलोमीटर दूर बिरौली चपहरी सड़क मार्ग पर उनकी बाइक को अनियंत्रत्रित ठेला ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों पिता-पुत्री घायल हो गये. इसमें पिता सुबोध ठाकुर को गंभीर चोट लगी थी. उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया था. उनकी मौत मंगलवार की सुबह पूर्णिया के निजी अस्पताल में हो गयी. उनका शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

गढ़िया गांव में बाइक ने बच्चे को मारी ठोकर, गंभीर

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के बडहरी पंचायत अंतर्गत गढि़या गांव में आठ वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार ठोकर मार कर फरार हो गया. घटना मंगलवार की संध्या पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार, बडहरी पंचायत के रघुनाथपुर वार्ड संख्या दो के निवासी गौतम कुमार साह का 8 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार सड़क किनारे गढ़िया गांव में आइसक्रीम खा रहा था. गढ़िया गांव की ओर से ही तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार ने ठोकर मारकर फरार हो गया. ठोकर लगते ही बच्चा जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गया. भवानीपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गंभीर चोट है. चोट के कारण लगातार उल्टी हो रहा है जिसके कारण बच्चा बेहोशी की हालत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version