कसबा-गेरुआ मार्ग में पुलों के एप्रोच में रेनकट से दुर्घटना की आशंका
अमौर प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाले कसबा-गेरूआ मार्ग में कई स्थानों पर बना रेनकट दुर्घटना को दावत दे रहा है. इस मार्ग में कालीभस्सा पुल, डकैता पुल व पुलकट्टा धार पुल के एप्रोच पथ पर कई स्थानों पर गहरा रेनकट बना हुआ है.
अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाले कसबा-गेरूआ मार्ग में कई स्थानों पर बना रेनकट दुर्घटना को दावत दे रहा है. इस मार्ग में कालीभस्सा पुल, डकैता पुल व पुलकट्टा धार पुल के एप्रोच पथ पर कई स्थानों पर गहरा रेनकट बना हुआ है.रेनकेट के कारण इस मार्ग पर वाहनों के परिचालन में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से बरबट्टा, विष्णुपूर, खरहिया, धुरपैली, पोठिया गंगेली, अधांग, झौवारी आदि पंचायतों की बड़ी आबादी प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय सहित गेरूआ चौक से विभिन्न स्थानों के लिए आवागमन करती है. ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता हरिशंकर ने बताया कि गेरूआ कसबा मार्ग में कालीभस्सा पुल, डकैता धार पुल एवं पुलकट्टा धार पुल के एप्रोच में बने रेनकट का निरीक्षण कर लिया गया है .संबंधित संवेदकों को रेनकट मरम्मती का आदेश जारी कर दिया गया है. शीघ्र ही सभी रेनकट की मरम्मत कर ली जायेगी और मार्ग पर सुरक्षित आवागमन सुलभ कर दिया जायेगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है