23 जुलाई को अधिवक्ता संघ का संघीय चुनाव, चार जुलाई से नामांकन
चार जुलाई से नामांकन
प्रतिनिधि, बनमनखी. अधिवक्ता संघ बनमनखी के सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के संघीय चुनाव वर्ष 2024- 26 के चुनाव के मद्देनजर आम सहमति से निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु वरीय अधिवक्ता श्याम शंकर झा,अनिल कुमार साह एवं रीता रानी को चुनाव पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया. संघीय चुनाव पदाधिकारी श्याम शंकर झा ने चुनाव वर्ष 2024- 26 के चुनाव की तिथि 23 जुलाई घोषित की. चुनाव पदाधिकारी श्याम शंकर झा ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 26 जून, मतदाता सूची में दावा एवं आपत्ति 28 जून,मतदाता सूची में दावा का आपत्ति निपटारा 01जुलाई के 05 बजे तक एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन तिथि 03 जुलाई को निर्धारित किया गया है. अधिवक्ता संघ के संघीय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 04 जुलाई से 08 जुलाई तक है. रविवार को नामांकन बंद रहेगा.नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 11जुलाई है. 23 जुलाई को 8 पदों के लिए चुनाव पदाधिकारी कक्ष में मतदान कराया जाएगा. वहीं 23 जुलाई को ही मतदान के उपरांत चुनाव पदाधिकारी कक्ष में मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा. निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचित उम्मीदवारों को सार्टिफिकेट दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है