कोयली सिमरा पश्चिम में खेतों में ड्रोन से होगा छिड़काव
रुपौली
रुपौली. रुपौली प्रखंड के कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत में अब ड्रोन से खेतों मे नैनो डीएपी यूरिया का छिड़काव होगा. इसे लेकर गुरुवार को उच्च विद्यालय रुपौली में किसान गोष्ठी पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती की अध्यक्षता में की गयी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत सौरव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधव प्रसाद, जूली कुमारी, जीटीएम अजय कुमार, कृषि समन्वयक सालु कुमारी, ड्रोन संचालक ने बैठक में भाग लिया. मौके पर अधिक उपज को लेकर खेतों में नैनो डीएपी व नैनो यूरिया के छिड़काव को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही कम लागत में अधिक मुनाफा बताया गया. मौके पर ड्रोन चलाकर पास के मक्के की फसल मे छिड़काव किया गया जिससे किसान काफी प्रभावित हुए. मौके पर किसान गोपाल साह, संतोष मंडल, उपसरपंच जयप्रकाश चौधरी सहित काफी संख्या में पंचायत के किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है