22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी पेड़ काटने के विवाद में मुखिया प्रतिनिधि व वनपोषक में मारपीट

सरकारी पेड़ काटने के विवाद

प्रतिनिधि, अमौर.अमौर थानाक्षेत्र के विष्णुपूर पंचायत में सड़क किनारे लगे सरकारी हराभरा पेड़ काटने के विवाद को लेकर मुखिया प्रतिनिधि, पूर्व वार्ड सदस्य सह वनपोषक के बीच जमकर मारपीट व उठापटक हुई . इस घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अमौर थाना में आवेदन दिया गया है . पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा द्वारा दिये गये आवेदन में मो रोशन जमीर साकिन काशीबाड़ी पंचायत विष्णुपूर, अमौर पर 18.09.2024 को गाली गलौज करने, दुर्व्यवहार कर मारपीट पर उतारू होने, 10 हजार छिनने तथा रास्ते में कार से उड़ाकर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पूर्व वार्ड सदस्य सह वनपोषक मो रौशन जमीर ने पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा व ग्रामीण पुरूषोत्त शर्मा पर आरोप लगया है कि दोनों मिलकर विष्णुपूर हाट के समीप सड़क किनारे मनरेगा योजना से लगे सरकारी हराभरा पेड़ बिना किसी विभागीय अनुमति के काट रहे थे जिसे रोकने पर दोनों ने मिलकर उसे जमीन पर पटक दिया और गाली गलौज व मारपीट करते हुए उसके पास से 25 हजार रुपये छीन लिये तथा जान से मारने की धमकी दी. वनपोषक का आरोप है कि इससे पूर्व भी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंंद झा की शह पर यहां सड़क किनारे लगे सरकारी पेड़ काटे गये थे. पेड़ों की टहनियों को काट कर बेचा गया.थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं. जांचोपरांत वास्तविक स्थिति स्पष्ट होने पर अग्रेतर कारवाई की जायेगी . फोटो : 20 पूर्णिया 26- हराभरा पेड़ जिसे काटा गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें