ठेला लगाने के विवाद में फुटकर दुकानदारों में मारपीट
केनगर
केनगर. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर गेट पर अवस्थित फुटकर दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर जगह खाली करने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है. बिठनोली पूरब पंचायत के वार्ड 11 निवासी ब्रजकिशोर झा की पत्नी रंजना देवी ने बताया कि केनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के बगल में बीस वर्ष से ठेले पर चाय नाश्ता की दुकान करती है. मंगलवार को दिन के 11बजे बगल में दुकान कर रहे छोटू कुमार अपने साथ अन्य 7-8 व्यक्तियों के साथ आया और पहले से लगाये जा रहे हमारे दुकान को हटाने के लिए कहने लगा. जब हमने ठेला हटाने से इंकार कि तो छोटू कुमार ने मारपीट करना शुरू कर दिया और हरहाल में दुकान हटाने की धमकी देने लगा. इधर, छोटू कुमार ने बताया कि मेरी दुकान के सामने दुकान लगा हुआ है. उस तरफ दुकान का रास्ता खोलने के लिए दुकान हटाने बोले इसी पर उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट की. दोनों पक्ष ने थाने में आवदेन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है