जमीन विवाद में पीटकर किया था घायल, इलाज के दौरान मौत

लाठीबाजी का वीडियो भी हुआ वायरल

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:02 PM

–लाठीबाजी का वीडियो भी हुआ वायरल –29 अगस्त को हुई घटना के बाद परिजनों ने थाना में भी दिया था आवेदन, कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप संवाददाता, भागलपुर बांका जिला के धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में विगत 29 और 30 अगस्त को हुई मारपीट-लाठीबाजी में घायल अशोक यादव (40) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार को बरारी पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उक्त घटना को लेकर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. इसमें आरोपित पक्ष के लोग स्पष्ट तौर पर लाठी चलाते हुए देखे जा रहे हैं. इधर परिजनों का आरोप है कि मामले में मारपीट को लेकर थाना में उन्होंने नामजद लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया था. साथ में उन लोगों ने मारपीट की वीडियो भी पुलिस को दिया था. पर धनकुंड पुलिस की ओर से मामले में अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. वीडियो में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हाथ में लाठी-डंडा लेकर एक महिला सहित अशोक यादव पर हमला करते हुए देखा जा रहा है. मायागंज अस्पताल में सोमवार को मौजूद परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग जब शिकायत लेकर थाना पहुंचे तो वहां से उन्हें भगा दिया गया था. इसके बाद वे लोग घायल को लेकर पहले स्थानीय अस्पताल और फिर मायागंज अस्पताल लेकर आ गये. जहां दो दिनों तक चले इलाज के बाद सोमवार तड़के सुबह घायल अशोक यादव की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि विरोधी पक्ष 29 अगस्त को दिन और रात में भी मारपीट के उद्देश्य से उनके घर पहुंचे थे. उन लोगों ने मारपीट भी की. इसके बाद उन लोगों ने थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की. उन्हें भगा दिया गया. इसके बाद अगले दिन 30 अगस्त को सभी विरोधी एकजुट होकर हथियार के साथ उनके घर के पास पहुंच गये. जहां उन लोगों ने थाना जाकर शिकायत करने की बात का हवाला देते हुए उन लोगों पर लाठी-डंडा बरसाना शुरू कर दिया. जिन लोगों को मामले में नामजद किया गया है उनमें कन्हाय यादव, अजय यादव, जयराम यादव, श्रीराम यादव, सवलेश यादव, नीरज यादव, फंटुश यादव, संतोष यादव, गुलशन यादव, बद्री यादव और सुनील यादव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version