जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 20 आवेदकों पर लगी अंतिम मुहर

16 आवेदकों का चयन तृतीय वर्ग में तथा चार का चयन चतुर्थवर्गीय कर्मी में

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 6:10 PM

16 आवेदकों का चयन तृतीय वर्ग में तथा चार का चयन चतुर्थवर्गीय कर्मी में पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी विभागो के मृत सरकारी सेवक के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान सभी आवेदन की विस्तृत रूप से जांच की गयी तथा जांचोपरांत कुल 20 आवेदन अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु स्वीकृत किया गया. अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल पूर्णिया से 1 आवेदन, पथ प्रमंडल पूर्णिया से 2 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से 06 आवेदन, नगर निगम पूर्णिया से 03 आवेदन, शिक्षा विभाग से 02 आवेदन, सिंचाई प्रमंडल से 01 आवेदन बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया से 02 आवेदन, पीएचईडी से 01 आवेदन, जिला पंचायत कार्यालय से 01 आवेदन, अंचल कार्यालय केनगर से 01 आवेदन प्राप्त हुआ था. प्राप्त आवेदनों को जिला अनुकंपा समिति के द्वारा जांच की गयी. सभी आवेदको के शैक्षणिक योग्यता तथा विभागीय निर्देशों के आलोक में 16 आवेदकों का चयन तृतीय वर्ग में तथा चार आवेदकों का चयन चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में करने का निर्णय अनुकंपा समिति द्वारा लिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति प्राधिकार को निर्देश दिया गया कि विभागीय दिशा निर्देशों से संतुष्ट होने के पश्चात तथा अनुकंपा समिति के द्वारा लिए निर्णय के आलोक में चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र निर्गत करना सुनिश्चित किया जाय. अनुकंपा समिति द्वारा चयनित आवेदकों के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना गलत पाए जाने पर आवेदक का चयन समाप्त कर दिया जाएगा. अनुकंपा समिति के बैठक में, उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, स्थापना उप समाहर्ता पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, जिला लेखा पदाधिकारी पूर्णिया, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर पूर्णिया, जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया सिविल सर्जन पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version