केनरा बैंक व शिक्षक इलेवन के बीच होगा फाइनल मुकाबला

स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान में चल रहे पूर्णिया कप का चौथा क्वाटर फाइनल मुकाबला में आइएमए इलेवन बनाम ग्रीन पूर्णिया इलेवन के बीच मुकाबला हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:51 PM

पूर्णिया. स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान में चल रहे पूर्णिया कप का चौथा क्वाटर फाइनल मुकाबला में आइएमए इलेवन बनाम ग्रीन पूर्णिया इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. वरिष्ठ चिकित्सक सह ग्रीन पूर्णिया संस्थापक डॉ ए के गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत शुभारंभ किया. ग्रीन पूर्णिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 81 रन का स्कोर बनाया. इसमें अमित ने 3 छक्के व 3 चौके की मदद से 33 गेंदों में 46 रन बनाये. आइएमए की ओर से गेंदबाजी करते हुए डॉ एजाज ने 2 ओवर में 17 रन 3 विकेट प्राप्त किया. जीत के लिए 82 रनों का पीछा करते हुए आइ एम ए ने 8 ओवर 2 गेंदों में 2 विकेट खोकर 85 रन बनाकर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह बनायी. प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला- स्कूल निदेशक इलेवन बनाम केनरा बैंक इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया.स्कूल निदेशक इलेवन के कप्तान निकेश गिलमल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 80 रन बनाए. जीत के लिए 81 रनों का पीछा करते हुए केनरा बैंक इलेवन ने 6 ओवर 3 गेंदों में 2 विकेट खोकर 82 बना कर 8 विकेट से जीत दर्ज कर पूर्णिया “कप ” के फाइनल मुकाबले में जगह बनायी. द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला शिक्षक इलेवन और आई एम ए के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें शिक्षक इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाए. जीत दर्ज करने के लिए 98 रनो का पीछा करते हुए आई एम ए इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी. शिक्षक इलेवन टीम को 24 रन से जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबला में जगह बनायी. इस मैच के अंपायर मो नैय्यर अली, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश, हरिश कुमार हर्ष एवं स्कोरर प्रिंस. इस अवसर पर उपस्थित डॉ ए के गुप्ता, आई एम ए अध्यक्ष डॉ सुधांशु, सुमित श्रीवास्तव, अजय कुमार झा , राजेश कुमार साह, शुभाशीष झा , रविन्द्र कुमार साह आदि मौजूद थे.आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने बताया कि पूर्णिया “कप ” का बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version