प्रतिनिधि, बीकोठी. रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के महिखण्ड नहर पुल पर 11 सितंबर 2024 को हुई लूट की घटना का मास्टरमाइंड पीड़ित ही था. पुलिस ने मामले का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गए रुपये में से 16670 रुपये के साथ ही मामले के वादी और एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि पीड़ित ने गलत मंशा से खुद लूट की योजना बनाकर मामला दर्ज करवाया था. कटिहार जिला के कदवा थाना क्षेत्र के सागरथ नया टोला निवासी वीरेंद्र कुमार विश्वास तथा कांड का वादी जलालगढ़ थानाक्षेत्र के निशहारा वार्ड नं 5 निवासी ललन कुमार चौपाल को गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि एलएनटी फाइनेंस कंपनी के भवानीपुर ब्रांच कार्यालय में कार्यरत कर्मी ललन कुमार चौपाल ने 11 सितंबर 24 को समूह से जमा कुल 125600 रुपये से भरा बैग झपटमारी का मामला रघुवंशनगर थाना में दर्ज करवाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है