अवैध वसूली मामले में कसबा के दो विशेष सर्वेक्षण अमीन पर प्राथमिकी

अवैध वसूली मामले में

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 5:54 PM

पूर्णिया. कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल कुमार गुप्ता द्वारा रैयतों से अवैध वसूली एवं रैयतों द्वारा इसका विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों अमीन विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यक्रम के दौरान कुल्लाखास राजस्व ग्राम हल्का अंतर्गत ललहरिया गांव में रैयतों से अवैध वसूली एवं रैयतों द्वारा इसका विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत डीएम को मिली थी.डीएम ने अविलंब बंदोबस्त पदाधिकारी पूर्णिया को इसकी जांच कराकर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. उन्होने बताया कि दोनों विशेष सर्वेक्षण कर्मियों द्वारा किया गया यह कृत्य विल्कुल अस्वीकार्य, निंदनीय एवं कार्य के उचित एवं समयबद्ध निष्पादन में बाधक एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के विपरित है. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, कसबा द्वारा दोनों कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष सर्वेक्षण का उद्देश्य भू विवाद को खत्म करना है. सरकार के इस उद्देश्य के प्रतिपूर्ति में बाधक बनने वाले तथा भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी कर्मी को बक्शा नहीं जाएगा.जिला पदाधिकारी द्वारा बंदोबस्त पदाधिकारी पूर्णिया को विशेष भूमि सर्वेक्षण का कार्य पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version