सीएस के आदेश पर मिम्स हॉस्पिटल के संचालक व डॉक्टर पर हुई प्राथमिकी

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने रूपौली थाने में आवेदन देकर मिम्स हास्पिटल संचालक

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:30 PM

रूपौली. सिविल सर्जन के आदेश पर मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने रूपौली थाने में आवेदन देकर मिम्स हास्पिटल संचालक धर्मवीर भारती एवं डाॅ वरुण कुमार शरण पर मामला दर्ज कराया. वहीं मिम्स हास्पिटल सील कराने को लेकर सीओ को भी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने पत्र लिखकर सहयोग करने कहा है. गौरतलब है कि 16 जनवरी को रुपौली के बबलू हरिजन की पत्नी की मौत प्रसव के क्रम में ऑपरेशन के बाद हो गयी थी. इस मामले में सिविल सर्जन द्वारा गठित जांच टीम ने पाया कि वर्ष 21 में 340/21 रजिस्ट्रेशन नम्बर का वर्ष 20022 से लेकर अबतक अस्पताल का निबंधन दुबारा रिन्युवल नहीं कराया गया है ना ही मानक के अनुसार अस्पताल चल रहा है. रूपौली थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि रेफरल प्रभारी के दिये आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश के अनुसार मिम्स हास्पिटल संचालक धर्मवीर भारती, डॉ. वरुण कुमार शरण पर रुपौली थाने में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version