गबन के आरोप में हरिमुढ़ी पैक्स अध्यक्ष समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज

सरकारी राशि के गबन के मामले में

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 5:13 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. सरकारी राशि के गबन के मामले में अनुमंडल के हरिमुढ़ी पैक्स अध्यक्ष गोपाल मंडल समेत छह प्रबंधकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्णिया के पत्रांक 1178 के आलोक में की गयी है. बनमनखी थानाध्यक्ष के नाम प्रेषित पत्र में कहा गया है कि तत्कालीन वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार मंडल द्वारा हरिमुढ़ी पैक्स द्वारा कुल 866.00 (आठ सौ छियासठ) क्वि० धान की खरीदारी करायी गयी थी. उक्त अधिप्राप्ति किये गये के विरूद्ध हरिमुढ़ी पैक्स द्वारा विभाग द्वारा निर्धारित तिथि तक मात्र 290.00 (दो सौ नब्बे) क्वि. सीएमआर आपूर्ति की गई तथा इसके समतुल्य 422.50 (चार सौ बाईस क्वि. पचास किलोग्राम) धान मिलर को आपूर्ति की गयी थी. शेष 443.50 (चार सौ तैतालीस क्विटल पचास किलोग्राम) धान के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गयी. इससे स्पष्ट है कि हरिमुढ़ी पैक्स प्रबंधकारिणी (अध्यक्ष एवं प्रबंधक सहित) द्वारा शेष धान 443.50 (चार सौ तैतालीस क्विंटल पचास किलोग्राम) धान के समतुल्य राशि 9,79,248.00 (नौ लाख उनासी हजार दो सौ अड़तालीस) रूपये का गबन कर लिया गया है. पैक्स अध्यक्ष गोपाल मंडल के आलावा जिन प्रबंधकारिणी सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें अभिनंदन मंडल पिता- भुपेन्द्र मंडल, ग्राम-हरिमुढ़ी थाना बनमनखी, रविन्द्र मंडल पिता- नत्थन मंडल, ग्राम-हरिमुढ़ी, थाना बनमनखी, संजय कुमार यादव, पिता-उपेन्द्र यादव, ग्राम-रसाद,थाना- बनमनखी, सरस्वती देवी, पति- शिवपुजन मंडल, ग्राम-हरिमुढ़ी,थाना बनमनखी, टुनटुन मुखिया पिता सुरेश मुखिया, ग्राम-दिरा कदमपुर, रसाद थाना बनमनखी एवं प्रबंधक सुशील कुमार पिता- गोपाल मंडल, ग्राम-हरिमुढ़ी थाना बनमनखी शामिल है. मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्णिया के पत्र के आलोक में हरमुढ़ी पैक्स प्रबंधकारिणी (अध्यक्ष एवं प्रबंधक सहित) के विरुद्ध धारा 316(5)/318(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version