निजी स्कूल में सुबह चार बजे लगी आग, 15 लाख की क्षति
बनमनखी नगर परिषद मिल पट्टी वार्ड आठ स्थित शांग्रिला प्रिपारेट्री इंग्लिश स्कूल का मामला
प्रतिनिधि, बनमनखी बनमनखी नगर परिषद मिल पट्टी वार्ड आठ स्थित शांग्रिला प्रिपारेट्री इंग्लिश स्कूल में बुधवार की सुबह चार बजे आग लगने से 15 लाख की संपत्ति जल गयी. स्कूल के डायरेक्टर योगेंद्र कुमार दास उर्फ मंटू दास ने घटना के संबंध में बताया कि सुबह 4 बजे स्कूल के कक्ष में धुआं दिखा. पीछे देखने पर रूम में भीषण आग लगी हुई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर अग्निशमन की तीन गाड़ी पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक स्कूल के 13 कमरे, कमरे के बेंच डेस्क,6 सिस्टम, दो लैपटॉप, 2 आरओ, 6 अलमारी, 4 गोदरेज, 20000 नकद तथा स्कूल के सारे कागजात जल गये. उन्होंने 15 लाख के नुकसान होने की बात कही है. बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है. इस बाबत अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है. घटनास्थल की जांच को राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज गये थे. जांच रिपोर्ट मिलने पर सरकारी प्रावधान के अनुसार मुवावजा राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है