चाय बनाने में गैस रिसाव से लगी आग, 50 हजार की क्षति

50 हजार की क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 5:40 PM
an image

भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या एक बजरंगबली चौक से भंगडा जानेवाली सड़क पर आवास सह दुकान में गैस सिलेंडर रिसाव से भड़की आग में नगद सहित 50 हजार से अधिक के सामान जलकर राख हो गये. गोढियारी निवासी नीति मंडल की पत्नी गैस सिलेंडर पर चाय बना रही थी. अचानक चूल्हा में लगे पाइप में आग धधक उठी. जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. निवास और दुकान एक ही घर में होने के कारण आग लगने से घर एवं दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. आसपास एवं ग्रामीणों के सहयोग से दमकल आने के पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद सावन कुमार वार्ड पार्षद प्रभाष कुमार वार्ड पार्षद प्रीति देवी वार्ड पार्षद कल्पना देवी युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार यादव राजद महासचिव जयंत गुप्ता समाजसेवी मुन्ना यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग किया. घटना की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार को घटनास्थल पर भेज कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही क्षतिपूर्ति के लिए आपदा प्रबंधन को भेजा जाएगा. आपदा प्रबंधन से अविलंब सहयोग राशि दिलायी जायेगी. फोटो. 27 पूर्णिया 13- आग लगने से जला सामान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version