24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञशाला में अरणी मंथन से की गयी अग्नि प्रकट

खुश्कीबाग हाट प्रांगण में आयोजित महायज्ञ का तीसरा दिन

खुश्कीबाग हाट प्रांगण में आयोजित महायज्ञ का तीसरा दिन पूर्णिया. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर खुश्कीबाग हाट प्रांगण में 20 फरवरी तक चलने वाले श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीराम कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को विद्वान पंडित एवं आचार्यों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ यज्ञशाला में अरणी मंथन से अग्नि प्रकट की गयी. एक ओर जहां श्री रामकथा की बयार में श्रद्धालु गोता लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर सुबह पौ फटते ही यज्ञशाला से मंत्रोच्चार हवन, शंख, घंटी की आवाज गूंजने लगती है. यज्ञशाला में शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव भी अरणी मंथन पूजा में शामिल हुए. विद्वान पंडितों की देखरेख में यजमानों ने पूरे विधि-विधान के साथ पहले पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात अग्निदेव का आह्वान किया गया एवं यज्ञशाला में अरणी मंथन पद्धति से अग्नि प्रवाहित की गई. ज्ञात हो कि हरिओम बाबा जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय आचार्य श्रीहरि नारायण द्विवेदी जी, अनूप जी, सतीश जी, नीरज जी, आकाश जी एवं अन्य विद्वान आचार्यों द्वारा किया गया. शुक्रवार को यज्ञशाला में पहुंचे महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने पहले पूजा अर्चना की तथा अरणी मंथन पद्धति में भी शामिल हुए और जिलावासियों के लिए सुख-शांति की कामना की. श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीराम कथा को लेकर खुश्कीबाग सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. कथा स्थलों पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कथा स्थल पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. समाजसेवी जितेंद्र यादव श्रीराम कथा एवं महायज्ञ में पधारे साध्वी दीदी सरस्वती जी सहित उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है। साथ ही व्यवस्था में जुटे कमेटी के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का उन्होंने विशेष आभार व्यक्त किया है। रामकथा सह महायज्ञ के आयोजन में मुख्य रूप से सुंदर झा, विरेंद्र चौधरी, अभिषेक मंजुल उर्फ सेंकी मंजुल, सचिन भगत, अमित गुप्ता, शंभू राउत राजन राय, गौरव भगत, अजय झा, प्रदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मुरारी झा, प्रदीप घोष, टिंकू पाल, विजय पाल, पवन यादव, अनुज राय, जुगनू मिश्रा, अमरनाथ मिश्रा, शंकर महतो, मुकेश राय, दिलीप चैधरी सहित स्थानीय लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें