21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fire In Purnea: पूर्णिया की फल मंडी में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Fire In Purnea: पूर्णिया की प्रसिद्ध फल मंडी खुशकीबाग में बीती रात भीषण आग लग गयी. इस हादसे में 60 से अधिक दुकानें जल गयी और 20 करोड़ तक के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है.

Fire In Purnea: पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खुशकीबाग फल मंडी में बीती रात भीषण अगलगी हुई है. इसमें कई दुकानों के साथ ही पास की प्लाई फैक्टी भी जल कर रख हो गयी. इस हादसे में करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है, शुक्र है कि इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन की कई गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आग इतनी बेकाबू हो चुकी थी कि उसपर जिला दमकल की गाड़ियां काबू नहीं पा सकी, बाद में पूर्णिया के अलावा अररिया और कटिहार जिले की भी अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया. काफी देर तक प्रयास करने के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की इस घटना में करीब 60 दुकानें जलकर राख हो गयी हैं.

करोड़ों का नुकसान

आग लगने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर जिलाधिकारी के साथ कई वरीय अधिकारी भी जायजा लेने पहुंचे, अनुमान लगाया जा रहा है कि कई करोड़ का नुकसान हुआ है. कुछ लोगों ने आग लगने के कारण को लेकर बताया कि शादी समारोह में पटाखा फोड़ने के दौरान आग लगी है. वहीं जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा अभी कुछ साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इस बात की पूछताछ की जा रही है आग कैसे लगी है. उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा की 60 से ज्याद दुकान जल रही है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए पूर्णिया के अलावा अररिया और कटिहार जिले की भी अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

कई जिलों में होती है फलों की सप्लाई

शहर का खुशकीबाग फल मंडी इस इलाके में फलों सबसे बड़ी मंडी है. यहां से कई जिलों में फलों की सप्लाई होती है. एक दिन में लाखों का कारोबार होता है. इस हादसे से यहां के कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. घटना को लेकर एक फल व्यवसायी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग की चपेट में आने से लगभग 15 से 20 करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. इस फल मंडी से पूर्णिया के सीमांचल में फल सप्लाई किया जाता था. आग से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. लगभग 60 से अधिक दुकान जलकर राख हो गई है. फल और ड्रायफ्रूट सभी कुछ जलकर राख हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें