धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में जल्द होगा अग्निशमालय का निर्माण : डीएम

जिले के धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में जल्दी ही अग्निशमानलय के भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:05 PM
an image

पूर्णिया. जिले के धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में जल्दी ही अग्निशमानलय के भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि धमदाहा में अग्निशमालय के निर्माण हेतु 25 डिसमिल भूमि चिन्हित किया गया था. चिन्हित भूमि गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं को अग्निशमन भी लीज पर देने हेतु पंचायत राज विभाग बिहार पटना को अनापत्ति हेतु भेजा गया था.पंचायत राज विभाग बिहार पटना से अनापत्ति प्राप्त होने के उपरांत महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बिहार को भूमि तीस वर्ष हेतु लीज पर उपलब्ध कराने के संबंध में सूचित कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जल्दी ही विभाग द्वारा धमदाहा में अग्निशमानलय के भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.अग्निशमन के भवन का निर्माण होने के पश्चात अग्निकांड के स्थिति में और त्वरित गति और बेहतर रूप से इससे निपटा जा सकेगा. समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा पूर्णिया से सभी प्रस्तावित आधारभूत संरचनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने की स्थिति से संबंध में पृच्छा किया. प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया के द्वारा सभी आधारभूत संरचनाओं के भूमि की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया.बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया,निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी पूर्णिया , प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version